scorecardresearch

GNT Express: चर्तुथ केदार रुद्रनाथ के कपाट खुले, शिव मुख दर्शन आज से... मंदिर को फूलों से सजाया गया

उत्तराखंड में चर्तुथ केदार रुद्रनाथ धाम में आज से महादेव के मुख स्वरूप के दर्शन होंगे, मंदिर रंगमरांग फूलों से सजा है. द्वितीय केदार मधुमहेश्वर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं, पिछली यात्रा में वहाँ 8,85,000 से अधिक दर्शन हुए थे. चारधाम यात्रा में वर्तमान में भी भारी भीड़ है, 17 मई को 53,736 एवं प्रतिदिन लगभग 50,000 श्रद्धालु पहुँच रहे हैं.