आज के विशेष समाचार बुलेटिन में बॉलीवुड के मेगा स्टार सलमान खान के 60वें जन्मदिन का जश्न प्रमुख है. सलमान खान ने पनवेल फार्महाउस पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इसके अलावा, दिल्ली में वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी और पुराना किला में लेजर शो का आयोजन किया गया. खेल जगत से खबर है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शेफाली वर्मा के शानदार 79 रनों की बदौलत श्रीलंका को टी20 मैच में हराया. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना जताई है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ की तैयारियों और रेलवे किराए में बढ़ोतरी की खबरें भी सुर्खियों में हैं.