scorecardresearch

समाजवादी पार्टी की चुनाव आयोग से मांग, ओपिनियन पोल पर तुरंत लगे रोक

चुनाव टिकटों को लेकर बीजेपी की बैठक जारी है. जिसमें आखिरी तीन फेज के उम्मीदवार तय होंगे. बीजेपी पहले चार फेज के उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. वहीं समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि ओपिनियन पोल पर तुरंत रोक लगे. समाजवादी पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ निर्वाचन आयोग शिकायत की है. सपा ने आरोप लगाया है कि कैराना में पर्चे बांटते वक्त अमित शाह के साथ भीड जुटी. जिसे लेकर शीघ्र कार्रवाई की मांग है.

BJP meeting is going on regarding election tickets. BJP has declared candidates for the first four phases. At the same time, the Samajwadi Party has demanded from the Election Commission that opinion polls should be stopped immediately.