सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भारत का दूसरा सबसे अच्छा टाइगर रिजर्व बन गया है. बेहतर प्रबंधन के चलते ये उपलब्धि हासिल की है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा, उनके रखरखाव और खाने का किया गया बेहतर इंतजाम. बाघों की संख्या में हुआ इजाफा. केदारनाथ में मौसम साफ होने के बाद यात्रा की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़. मध्य प्रदेश में भिंड के लहार में भागवत कथा का किया गया आयोजन. योग गुरु बाबा रामदेव ने की शिरकत. राष्ट्रपति भवन में NIF के पुरस्कार समारोह का आयोजन. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह रहे मौजूद. देखें आज की 25 बड़ी खबरें.
Satpura Tiger Reserve has become the second-best Tiger Reserve in India. This achievement has been achieved due to better management. Watch the video to know more.