सावन का पहला सोमवार कल है. शिवनगरी काशी से लेकर देवभूमि उत्तराखंड तक देवादेव महादेव की महिमा का गुणगान हो रहा है. देश भर के शिवालयों में सावन के पहले सोमवार की जबरदस्त तैयारी है. सावन में आने वाले प्रत्येक सोमवार का विशेष महत्त्व है, इस सावन में चार सोमवार पड़ेंगे. सावन के पहले सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक कर नृत्य फलदायी होता है. कल सुबह 4:11 से 4:52 तक शुभ मुहूर्त रहेगा.