scorecardresearch

Top News: सावन के अंतिम सोमवार से पहले उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, देखें आज की बड़ी खबरें

सावन का अंतिम सोमवार है और देशभर में शिवभक्ति का उत्साह देखा जा रहा है. कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने 30 साल बाद कांवड़ यात्रा की और देवघर बाबा वैद्यनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने बाबा वैद्यनाथ धाम मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की बात कही. देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का संकट बना हुआ है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्यों के लिए मंत्रियों की टीम 11 का गठन किया है. झारखंड के मैथन और पंचेत बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 15 प्राचीन देव प्रतिमाएं मिली हैं, जिनमें 11 शिवलिंग शामिल हैं.