आज देशभर में सावन की शिवरात्रि मनाई जा रही है, जिसमें 24 सालों के लंबे अंतराल के बाद एक शुभ संयोग बन रहा है. इस शुभ मुहूर्त में भोलेनाथ का जलाभिषेक बेहद फलदायी माना जा रहा है. हरिद्वार से देवघर तक बम भोले की गूँज सुनाई दे रही है, जहां भगवान के अभिषेक के लिए लंबी कतारें लगी हैं. प्रयागराज, उज्जैन के महाकाल मंदिर, गाजियाबाद, दिल्ली, काशी, केदारनाथ सहित देशभर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है.