पवित्र सावन का दूसरा सोमवार देशभर के शिव मंदिरों में उत्सव का माहौल लेकर आया. काशी से लेकर उज्जैन तक महादेव की जय जयकार हुई. गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर और अयोध्या के श्रीेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भी शिव भक्तों ने पूजा अर्चना की. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दौलाकुआं के कांवड़ शिविर में पहुंचीं और कांवड़ यात्रियों से मुलाकात की. उन्होंने सभी को खाना परोसा और उपहार स्वरूप गंगाजल पात्र व जूट से बने बाघ भेंट किए. संभल में सीओ अनुज चौधरी ने कावड़ियों का स्वागत किया और उन पर फूल बरसाए.