scorecardresearch

महाराष्ट्र के स्कूलों में आज से 8 से 12वीं तक की क्लास शुरू, कोविड नियमों का पालन जरूरी

महाराष्ट्र में आज से कक्षा 8 से 12 के स्कूल फिर से खुल रहे हैं. स्कूलों को सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, रेगुलर सेनिटाइजेशन, हर समय मास्क पहनना व अन्य नियम शामिल हैं. महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के अनुसार, यह ऑनलाइन से ऑफलाइन लर्निंग मोड में आसानी से ट्रांजिशन के लिए किया जाना जरूरी है. गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज से 5वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल और शहरों में 8वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे. देखें GNT एक्सप्रेस.

Schools of classes 8 to 12 are reopening in Maharashtra from today. Schools will have to follow all the COVID-19 protocols issued by the government, including social distancing, regular sanitization, wearing of masks at all times, and other rules. Watch the video for more information.