देशभर में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा का माहौल है, जिसमें माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार में खास पंडाल बनाए गए हैं. बांग्लादेश में भी गरबा डांस की तैयारी हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के भावनगर में हजारों करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने मुंबई क्रूज टर्मिनल का भी उद्घाटन किया, जिससे देश को सबसे बड़ा और अत्याधुनिक क्रूज टर्मिनल मिला.