देश भर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मथुरा में कान्हा के 5252वें जन्मोत्सव की भव्य तैयारियां हैं, जहां लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा अर्चना की और मथुरा को ₹645 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. वहीं, मुंबई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शहर में गंभीर जलभराव है, जिससे सड़कें और रेलवे ट्रैक प्रभावित हुए. मौसम विभाग ने मुंबई और रायगढ़ के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. किश्तवाड़ में बादल फटने से आपदा की स्थिति बनी है, जहां राहत कार्य जारी है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया.