प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे 5477 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के घरों का सपना सच होगा, जिसमें 1449 घर और 130 दुकानें शामिल हैं। अहमदाबाद में चार लेन वाली रिंग रोड और मारुति सुजुकी की नई ईवी यूनिट का भी शुभारंभ होगा। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। राजस्थान के 19 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.