scorecardresearch

कुछ यूं मनाया गया ट्रेन का जन्मदिन, पैसेंजर्स ने काटा केक

मदुरै-वैगई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रेगुलर सफर करने वाले पैसेंजर्स ने ट्रेन का 45वां जन्मदिन कुछ इस तरह मनाया. 45 साल पहले आज ही के दिन इस सुपरफास्ट ट्रेन ने मदुरै से वैगई के बीच सफर शुरू किया था. इस दिन को खास और यादगार बनाने के लिए पैसेंजर्स की एक टीम सुबह ही मदुरै जंक्शन पहुंच गई. ट्रेन को डेकोरेट किया. पूजा की और फिर केक काटकर सेलिब्रेट किया.

Passengers traveling regularly in the Madurai-Vaigai Superfast Express celebrated the 45th birthday of the train in this way. 45 years ago on this day this superfast train started traveling between Madurai to Vaigai. To make this day special and memorable, a team of passengers reached Madurai Junction early in the morning. Decorated the train. Worshiped and then celebrated by cutting the cake.