आज गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व देश भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। इस दिन स्नान, दान और तप का विशेष महत्त्व होता है। उज्जैन में बाबा महाकाल की विशेष भस्माती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। दिल्ली में गुरु पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए, जहां भक्तों ने अपने गुरु के चरण पादुका का अभिषेक किया। हरिद्वार, काशी, प्रयागराज, अयोध्या और मथुरा सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में स्नान किया और पूजा-पाठ किया। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-पाठ किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी मथुरा पहुंचे।