scorecardresearch

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे जारी, चप्पे-चप्पे की होगी वीडियोग्राफी

यूपी की धर्म नगरी वाराणसी के श्रृंगार गौरी मामले में आज ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू हो गया है. जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर, उनके सहायक, वादी और प्रतिवादी के साथ ही दोनों पक्षों के वकील भी ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे के लिए प्रवेश कर गए हैं. सर्वे के लिए मस्जिद परिसर में दाखिल हुए सभी लोगों के मोबाइल फोन जमा करा लिए गए हैं. ज्ञानवापी परिसर के चप्पे चप्पे में वीडियोग्राफी हो रही है. तहखाने में भी वीडियोग्राफी हो रही है. ज्ञानवापी के अंदर-बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. बाधा डालने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

The survey of Gyanvapi Masjid has started in the Shringar Gauri case of Varanasi, the religious city of UP. Tight security arrangements have been made for this. For the survey, the Advocate Commissioner, his assistant, plaintiff and respondent as well as the lawyers of both the parties have also entered the Gyanvapi Masjid premises for the survey. The mobile phones of all the people who entered the mosque premises have been deposited for the survey. Videography is being done in every corner of the Gyanvapi campus. Videography is also being done in the basement. A large number of police forces have been deployed inside and outside Gyanvapi. Punitive action has been ordered against those who create obstacles.