scorecardresearch

World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए क्रिकेट फैंस पहुंचने लगे अमहदाबाद, देखें दिनभर की 100 बड़ी खबरें

रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल का महामुकाबला है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू मैच होगा. वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए क्रिकेट फैंस अहमदाबाद पहुंचने लगे हैं. इस वर्ल्ड कप को यादगार बनाने की तैयारी, एयर शो, लेजर और ड्रोन शो की दिखेगी चकाचौंध, 4 जेट विमान शामिल होंगे. मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से कहा कि जैसे पूरा टूर्नामेंट खेले वैसे फाइनल भी खेलेंगे. रोहित शर्मा ने कहा इस मोमेंट के लिए 2 साल से तैयारी चल रही है. हमारे लिए ये बहुत बड़ा मौका है.

There is a great World Cup final match between India and Australia on Sunday. The match will start at 2 pm at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Cricket fans have started reaching Ahmedabad to watch the World Cup final.