नई दिल्ली के विजय चौक पर आज शाम 5:00 बजे बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें सेना, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैंड अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम के साथ ही गणतंत्र दिवस के समारोहों का औपचारिक समापन होगा, जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे. 'सूरज ढलते ही राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन की इमारतें रोशनी से जगमगा उठेंगी.' सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने विजय चौक और आसपास की सड़कों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके अतिरिक्त, संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया, जिसमें 2027 के लिए 6.8 से 7.2% जीडीपी विकास दर का अनुमान लगाया गया है. देश में सोने और चांदी की कीमतों में भी ऐतिहासिक उछाल देखा गया है.