अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे का कठुआ के लखनपुर में स्वागत किया गया. यात्रियों में उत्साह देखा गया और बम बम भोले के नारों से लखनपुर गूंज उठा. यात्रियों को कटवा से जम्मू के लिए रवाना किया गया और उनकी सुविधा व सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हो रहा है, जो इस बार 38 दिनों तक चलेगी. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा की तैयारी को लेकर अंतिम समीक्षा बैठक की.