scorecardresearch

Today Top News: Shubhanshu Shukla के माता-पिता के चेहरे पर दिखी अनडॉकिंग प्रक्रिया के संपन्न होने की खुशी, देशभर में की जा रही प्रार्थना

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से एक्जियम फोर मिशन के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन यान अनडॉकिंग प्रक्रिया के साथ ही उनकी वापसी का सफल मिशन शुरू हो गया है। शुभांशु शुक्ला के अलावा तीन और अंतरिक्षयात्री इस मिशन में शामिल थे। 18 दिनों बाद शुभांशु शुक्ला की वापसी हो रही है। कल दोपहर 3:00 बजे कैलिफोर्निया तट के पास समंदर में यान की लैंडिंग होगी, जिसे स्पेस डाउन कहते हैं.