देश-दुनिया में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है। उत्तराखंड के बद्रीनाथ में झरना पूरी तरह जम गया है, वहीं हिमाचल की सोलंग वैली और मनाली में भारी बर्फबारी से सैलानी उत्साहित हैं। श्रीनगर में तापमान शून्य डिग्री तक गिर गया है, जिससे डल झील के किनारे पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, पेरिस में एफिल टावर बर्फ की चादर में लिपटा नजर आया और चीन में भव्य 'आइस फेस्टिवल' का आयोजन किया जा रहा है.