देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इटली में गर्मी से जूझ रहे लोग खुद को हाइड्रेटेड रख रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजस्थान के कोटा में भारी बारिश के बाद खेत जलमग्न हो गए हैं. बेतिया में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से मदारपुर गांव डूब गया है. छत्तीसगढ़ के गौरेला इलाके में लगातार बारिश से जलभराव की स्थिति है. राजस्थान के धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और जिला प्रशासन अलर्ट पर है. पाली में भारी बारिश के बाद कई नदियों में उफान है.