आज से सावन महीने का शुभारंभ हो गया है, जिसके साथ देशभर के मंदिरों में भगवान शिव की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सावन की शुरुआत के साथ हरिद्वार से देवघर तक 'बम बम भोले' की गूँज सुनाई दे रही है और भगवान के अभिषेक के लिए लंबी कतारें लगी हैं। कुंभ नगरी प्रयागराज सहित कई शहरों में शिव मंदिर भगवा रंग में रंगे हुए हैं। आगरा के प्रसिद्ध मन कामेश्वर मंदिर में 100 किलो चांदी से बना दिव्य रजत द्वार स्थापित किया गया। उज्जैन में अनोखी कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर 50,000 सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं और सैकड़ों ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। हरिद्वार में उत्तराखंड के डीजीपी दीपाम सेठ ने गंगा पूजन किया.