भारत की रक्षा क्षमता में बड़ा इजाफा हुआ है. रॉकेट वारियर पिनाका की मारक क्षमता दोगुनी होकर 75 किलोमीटर हो गई है. यह सिर्फ 44 सेकंड में 72 रॉकेट लॉन्च कर सकता है और जल्द ही सेना में शामिल होगा. देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है. गंगा, सतलुज, राप्ती और अलकनंदा जैसी नदियां उफान पर हैं. प्रयागराज, वाराणसी, पटना, गाजीपुर और बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.