देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां तेज हैं. जगह-जगह तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जैसी हस्तियां भी तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुईं. पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन स्क्वाड तैनात किए हैं. आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर है, जुलाई में खुदरा महंगाई दर आठ साल में सबसे कम 1.55 फीसदी दर्ज हुई है. खाने-पीने का सामान सस्ता हुआ है.