scorecardresearch

CM Yogi: आज सीएम योगी करेंगे अयोध्या में रामलला का जलाभिषेक, देखिए सुबह की 100 बड़ी खबरें

आज अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे रामलला का जलाभिषेक. दुनियाभर के 155 देशों की पवित्र नदियों के जल से होगा महाभिषेक. अयोध्या में मणिराम छावनी में होगा जलाभिषेक का कार्यक्रम. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे जल कलश की पूजा. इस उत्सव में शामिल होंगे देशभर के संत-महंत. योग गुरू रामदेव भी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत. विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के पदाधिकारियों समेत कई देशों के जाने माने प्रवासी भारतीय और अनेक देशों के राजनयिक भी होंगे शामिल. दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ विजय जॉली के नेतृत्व में किया गया जलाभिषेक का सारा इंतजाम. विजय जौली और इंद्रेश कुमार समेत सैकड़ों रामभक्त पहुंचे अयोध्या.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath will perform Jalabhishek of Ramlala in Ayodhya today. Mahabhishek will be done with the water of holy rivers of 155 countries around the world. Jalabhishek program will be held in Maniram Cantonment in Ayodhya.