scorecardresearch

Prayagraj Mahakumbh का आज 44वां दिन, उमड़ रहा आस्था का महासैलाब... देखिए और भी खबरें

Today Top News: प्रयागराज महाकुंभ का आज 44 वां दिन है. संगम नगरी में आस्था का महासैलाब उमड़ रहा है. महाशिवरात्रि पर महास्नान के साथ महाकुंभ का समापन हो जाएगा. बता दें कि महाकुंभ में आज करीब एक करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. हर तरफ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता दिखा.