scorecardresearch

Today 100 News: आज छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सीएम के नामों से उठ सकता है पर्दा, देखिए सुबह की 100 बड़ी खबरें

आज उठ सकता है दो राज्यों में नए मुख्यमंत्रियों के नामों से पर्दा. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हो सकती है बीजेपी विधायक दल की बैठक. दोपहर 12 बजे हो सकती है छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायकों की अहम बैठक. रायपुर में प्रदेश पार्टी कार्यालय में बुलाए गए 54 नवनिर्वाचित MLA. विधायकों की बैठक में मौजूद रहेंगे बीजेपी के 3 केंद्रीय ऑब्जर्वर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी के नेता दुष्यंत कुमार गौतम करेंगे विचार विमर्श. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी बैठक में होंगे शामिल. सह प्रभारी नितिन नवीन भी रहेंगे मौजूद. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेताओं के नामों की चर्चा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह समेत कई कद्दावर नेता हैं सीएम पद के दावेदार.

The names of new Chief Ministers in two states may be unveiled today. BJP legislature party meeting may be held in Chhattisgarh and Rajasthan. An important meeting of BJP MLAs of Chhattisgarh can be held at 12 noon.