थोड़ी देर में दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में पहली बार 5G सेवा लांन्च करेंगे. इसके साथ ही देशवासी बिना किसी रुकावट के हाई-स्पीड इंटरनेट का मज़ा ले सकेंगे. 5G सेवा के लांन्च के इस मौके पर देश की तीनों मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के प्रमुख - मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और कुमार मंगलम बिड़ला मौजूद रहेंगे.
ndian Mobile Congress 2022 is going to be launched in Delhi's Pragati Maidan in a while, in which Prime Minister Narendra Modi will launch 5G service for the first time in the country. With this, the countrymen will be able to enjoy high-speed internet without any hindrance.