सावन के पावन महीने में देशभर में धार्मिक उत्साह का माहौल है. श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती का समय 11 जुलाई से 18 अगस्त तक सुबह 3 बजे से शुरू होगा. 40 दिनों की अवधि में हर सोमवार को महाकाल के कपाट तड़के 2:30 बजे खुलेंगे. महाकाल नगर भ्रमण पर भी निकलेंगे. बाबा वैद्यनाथ की पावन भूमि देवघर में श्रावणी मेले को लेकर मंदिर के दर्शन बंद रहेंगे, हालांकि वीआईपी दर्शन की राशि में इजाफा किया गया है.