गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ और कई वाहन फंस गए। गाजियाबाद में सड़क धंसने से दो वाहन गड्ढे में गिरे। ग्रेटर नोएडा में सोसाइटी की बेसमेंट में पानी भरने से कई वाहन डूब गए। औरैया, हमीरपुर, बागपत, सवाईमाधोपुर, कोटा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हैं.