scorecardresearch

TOP 100 News: चांद के बाद अब सूर्य के रहस्य से उठेगा पर्दा, अगले मिशन की तैयारी में ISRO..देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें

ISRO एक और इतिहास रचने को तैयार है. चांद के बाद अब सूर्य के रहस्य से उठेगा पर्दा. ISRO चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा आदित्य एल वन. मिशन आदित्य एल वन पर ISRO चीफ ने कहा कि सब कुछ योजना के मुताबिक चल रहा है. सूरज की स्टडी करेगा स्पेसक्राफ्ट आदित्य-एल वन. ISRO का अब तक का सबसे जटिल मिशन होगा. चंद्रयान-3 मिशन की कामयाबी के बाद वैज्ञानिकों को बधाई देते समय पीएम ने सूर्य मिशन का किया जिक्र. आदित्य एल-वन लांच करने की कही बात. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.

ISRO Chief S Somnath said that the Aditya-L1 Mission will be launched in the first week of September. Watch the Video to know more.