scorecardresearch

TOP 100 News: आज दोपहर तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान, देखें 100 बड़ी खबरें

चक्रवाती तूफान मिचौंग की आहट से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज दोपहर तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तूफान पहुंच सकता है. तमिलनाडु और आंध्र में बचाव के सारे इंतजाम किए गए हैं. चेन्नई में एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. तबाही के बीच रेस्क्यू मिशन भी जारी है. खतरे को देखते हुए NDRF की 24 टीमें तैनात की गई है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के लिए बीजेपी जल्द ऑब्जर्वर भेजेगी. राज्य प्रभारियों संग बैठक के बाद सीएम का नाम तय होगा. शिवराज, वसुंधरा, बाबा बालकनाथ समेत कई नामों पर चर्चा जारी है. तेलंगाना के विधायकों से रायशुमारी कर डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंच गए हैं. डीके शिवकुमार आलाकमान को रिपोर्ट देंगे और सीएम का एलान जल्द हो सकता है. मध्य प्रदेश में हार को लेकर आज शाम दिल्ली में कांग्रेस मंथन करेगी. NCRB की नई रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. महिलाओं के लिए दिल्ली सबसे ज्यादा असुरक्षित है और रेप के मामले में राजस्थान नंबर वन है. देखिए सुबह की 100 बड़ी खबरें.

An alert has been issued due to the Cyclonic Michong. The Meteorological Department has informed that by this afternoon the cyclonic storm can reach a speed of 110 kilometers per hour. All rescue arrangements have been made in Tamil Nadu and Andhra. Watch the Video to know more.