scorecardresearch

TOP 100 News: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए गुड न्यूज, देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें

उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए गुड न्यूज आई है. रेस्क्यू से जुड़ीं एजेंसियों का अनुमान है कि 30 से 40 घंटे के अंदर सुरंग से सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाएंगे. 41 मजदूरों को सुरंग में फंसे हुए 10 दिन बीत गए. कैमरे के जरिए श्रमिकों के परिवारों ने सुरंग में फंसे अपनों का चेहरा देखा और उनसे बात की. मजदूरों में बाहर निकलने की जगी आस. घर वालों ने उन्हें जल्द ही सुरक्षित बाहर निकालने का दिलाया भरोसा. सिलक्यारा और बड़कोट की ओर से हो रही है ड्रिलिंग. यानी हॉरिजेंटल और वर्टिकल दोनों तरफ से खुदाई का काम है जारी. 170 मीटर की पेरपेंडिकुलर हॉरिजेंटल ड्रिलिंग का भी है प्लान. पहाड़ के ऊपर से सीधी खुदाई कर प्लेटफॉर्म बनाने का काम आज हो जाएगा पूरा. देखें देश-दुनिया की 100 बड़ी खबरें.

Good news has come for 41 laborers trapped in the tunnel in Uttarkashi. The agencies involved in the rescue estimate that all the workers will be taken out safely from the tunnel within 30 to 40 hours. Watch the Video to know more.