scorecardresearch

TOP 100 News: देश कारगिल युद्ध में मिली जीत का मना रहा जश्न, देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें

आज देश कारगिल युद्ध में मिली जीत का जश्न मना रहा है. द्रास से लेकर दिल्ली और पूरे हिंदुस्तान में लोग कर रहे हैं कारगिल वार के नायकों को याद कर रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कारगिल के वीरों को किया नमन. लिखा- विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर पराक्रमी योद्धाओं को किया याद- लिखा- वीर सिपाहियों ने अपने त्याग और बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वोच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा. द्रास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- भारत की रक्षा के लिए 1999 में देश के सैनिकों ने जो वीरता और शौर्य का प्रदर्शन किया वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.

Today India is celebrating the victory in the Kargil War. PM Modi tweeted and saluted the heroes of Kargil. Home Minister Amit Shah also remembered the brave warriors by tweeting – Defense Minister Rajnath Singh reached Drass and paid tribute to the martyrs. Watch the Video to know more.