scorecardresearch

TOP 100 News: बप्पा की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें

मुंबई में लाल बाग के राजा की प्रतिमा विसर्जन होने वाली है. बप्पा की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. घेरा बनाकर बप्पा की शाही सवारी के साथ कदमताल करते दिखे श्रद्धालु. गणपति से भक्तों ने की अगले बरस जल्दी आने की कामना. लाल बाग के राजा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम. जुलुस के साथ चल रहे पुलिस के वाहन. मुंबई के खेतवाड़ी के महाराज के विसर्जन में उमड़ा आस्था का सैलाब. बड़ी संख्या में भक्त हुए शामिल. मुंबई में सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने प्रतिमा विसर्जन के लिए गिरगांव चौपाटी का दौरा किया. बप्पा को दी विदाई. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.

The statue of Lalbaugcha Raja is about to be immersed in Mumbai. Devotees thronged the streets to get a glimpse of Bappa. Tight security arrangements for the immersion of the statue of Lal Bagh Raja. Police vehicles moving with the procession. Watch the Video to know more.