पीएम मोदी ने अयोध्या की मीरा मांझी और उनके परिवार को चिट्ठी लिखी है और कई तोहफे भी भेजे हैं. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन लखनऊ को विशेष रूप से सजाया जाएगा. सड़कों पर भगवान राम के कट आउट और भजन से पूरा माहौल भक्तिमय होगा. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले आईबी और रॉ के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए क़ड़ी नजर रखी जाएगी. सुरक्षा के लिए खाका तैयार किया जा रहा है. अयोध्या में आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए यूपी सरकार ने 90 करोड़ रुपए दिए हैं. बड़ी संख्या में ड्रोन खरीदे जाएंगे. अयोध्या के बाजारों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के रंग दिखने लगे हैं. धार्मिक ध्वजों की बिक्री बढ़ गई है. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.
PM Modi has written a letter to Meera Manjhi of Ayodhya and her family and has also sent many gifts. Lucknow will be specially decorated on the day of Ramlala's consecration in Ayodhya. Watch the Video to know more.