प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के 51 हजार युवाओं रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. आखिरी दिन दिग्गज पूरा जोर लगाएंगे. 30 नवंबर को 119 सीटों पर वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. तेलंगाना में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तेलंगाना में आज रैली और रोड शो होगा. आज राहुल गांधी ऑटो चालकों, गिग वर्कर्स और सेनेटरी वर्कर्स से बात करेंगे. हैदराबाद में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. राहुल गांधी मल्कानगिरी में भी रोड शो करेंगे. प्रियंका गांधी तेलंगाना के जहीराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.
Prime Minister Narendra Modi will today hand over appointment letters to 51 thousand youth across the country through video conferencing as part of the employment fair. Election campaigning for Telangana Assembly elections will stop today. Voting will be held on 119 seats on 30 November and results will be declared on 3 December. Watch the Video to know more.