ATS की पूछताछ के बाद सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा लौटकर आ गई है. सचिन भी सीमा के साथ दिखा. सूत्रों के मुताबिक के सचिन के घर अभी भी पुलिस मौजूद है. मामले की जांच जारी है. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के जासूस होने का शक. ATS ने कई दिनों तक पूछे सवाल. सूत्रों के मुताबिक अभी तक सीमा के जासूस होने के नहीं मिले सबूत. सीमा ने बार बार यही कहा- वो अपने प्यार के लिए आई भारत. नेपाल के रास्ते भारत में सीमा हैदर के अवैध घुसपैठ पर उठ रहे सवाल. लोग पूछ रहे हैं- सीमा कब जाएगी पाकिस्तान. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.
Seema Haider has returned to Greater Noida After questioning by ATS. Sachin also showed up with Seema. According to sources, the police are still present at Sachin's house. Watch the Video to Know More.