TOP 25 News: ऑपरेशन भेड़िया अब अंत की ओर है. हम आपको ऑपरेशन भेड़िये में डर पर जीत की ओर बढ़ते कदम दिखाते हैं. दरअसल, जिन दो भेड़ियों ने वन विभाग को अब तक छका रखा था...उनमें से एक भेड़िये को पकड़ लिया गया है. ये भेड़िया 35 से ज्यादा गांवों में आतंक की वजह बना हुआ था.