आज बाबा अमरनाथ यात्रा का चौथा दिन है, भारी बारिश के बावजूद यात्रा जारी है. अब तक 2,50,000 से ज़्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर चुके हैं. पवित्र कांवड़ यात्रा का आज छठा दिन है, जिसमें 'बम बम भोले' के जयकारों के साथ शिव भक्तों की यात्रा जारी है. मेरठ में बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर चलते दिखे. हरिद्वार में अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर बनी कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी है.