अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अब तक 1,11,000 से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाबा के दर्शन कर चुके हैं. अमरनाथ यात्रियों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कई जगहों पर जवान तैनात हैं. तीर्थयात्रियों ने जम्मू बेस कैंप में विशेष लंगर का आयोजन किया, जहां श्रद्धालुओं ने भोजन किया.