बम बम भोले के जयकारों के बीच अमरनाथ यात्रा का बीसवां दिन जारी है. अब तक करीब 3,50,000 शिव भक्त पवित्र गुफा तक पहुंचे हैं. महाशिवरात्रि पर बाबा बर्फानी के दर्शन पूजन के लिए विशेष व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुंछ में बूढ़ा अमरनाथ के दरबार में जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. योगी सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब अवध क्षेत्रों में भी कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी, जिसमें बाराबंकी, बस्ती और अयोध्या शामिल हैं. भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा हुआ है, वायुसेना के बेड़े में अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल हो गए हैं. हिंडन एयर बेस पर पहले जत्थे के तीन अपाचे हेलिकॉप्टर उतरे हैं.