scorecardresearch

TOP 25 News: अब तक 94 हजार से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाबा भोलेनाथ के किए दर्शन, देखें खबरें

भारी बारिश के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए एक और जत्था रवाना हुआ, जिसमें 8600 से अधिक श्रद्धालु जम्मू आधार शिविर से निकले. इस जत्थे में 6486 पुरुष, 1826 महिलाएं, बच्चे और साधु-साध्वियां शामिल थे. यात्रा के पांचवें दिन 24,000 श्रद्धालुओं ने बर्फानी के दर्शन किए. यह यात्रा 38 दिनों तक चलेगी. अब तक 94,000 तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर चुके हैं.