आज बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का दसवां दिन है, जिसमें भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. करीब 2000 से अधिक श्रद्धालु रवाना हुए और स्थानीय लोगों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया. यात्रा की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी जगहों पर जवान तैनात हैं. वरोदा में रामलीला के लिए विशेष राखियाँ भेजी गईं, जिनकी विधि-विधान से पूजा की गई. ये राखियाँ माता शांता के मंदिर की तरफ से भेजी गई हैं, जिन्हें भगवान राम की बहन माना जाता है. इन राखियों पर पारंपरिक मधुबनी कला और मोतियों का प्रयोग किया गया है. तमिलनाडु के करूर में वेंकटम स्वामी मंदिर में नारियल फोड़ने की रस्म हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के सिर पर नारियल फोड़े गए. देखें बड़ी खबरें.