scorecardresearch

TOP 25 News: दिल्ली में हुई BJP संसदीय दल की बैठक, तालियों की गड़गड़ागट के साथ पीएम का हुआ स्वागत..देखें बड़ी खबरें

दिल्ली में BJP संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि तीन राज्यों में मिली जीत टीम वर्क का नतीजा है. बैठक में तालियों की गड़गड़ागट के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया. पीएम ने सांसदों का आभार जताया. 3 राज्यों की जीत पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम को सम्मानित किया. सभी सांसदों को पीएम मोदी ने सलाह दी. उन्होंने कहा कि- विकसित भारत संकल्प यात्रा में जोर शोर से लग जाईए. 2047 तक विकसित भारत बनाना है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लेकर बीजेपी जल्द पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी. आज शाम 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम मोदी से गृह मंत्री अमित शाह मिलेंगे. देखें देश की बड़ी खबरें.

BJP parliamentary party meeting was held in Delhi. In the meeting, PM Modi said that the victory in three states was the result of teamwork. BJP President JP Nadda honored the PM on the victory of 3 states. Watch the Video to know more.