scorecardresearch

TOP 25 News: सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी, देखें देश की 25 बड़ी खबरें

वित्त मंत्री 'Nirmala Sitharaman रविवार को आम बजट 2025-26 पेश करेंगी' और इससे पहले संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रखा जाएगा. सराफा बाजार में चांदी की कीमतों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ (EU) के साथ फ्री ट्रेड डील पर खुशी जताते हुए इसे भारतीय बाजार के लिए बड़ा अवसर बताया है. इसके अलावा, दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन, नया आधार ऐप लॉन्च होने की जानकारी और सांस्कृतिक विरासत के रूप में अमेरिका से तीन कांस्य मूर्तियों की वापसी जैसे महत्वपूर्ण समाचार शामिल हैं. मनोरंजन जगत में सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की शानदार कमाई और सलमान खान की 'बटल ऑफ गलवान' से जुड़ी अपडेट्स भी दी गई हैं.