इस साल सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें 91.64 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. दसवीं के परिणाम भी जल्द घोषित होने की उम्मीद है. देशभर में आज बड़ा मंगल का त्यौहार मनाया जा रहा है, अयोध्या से दिल्ली तक हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ है, वहीं चार धाम यात्रा में भी रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. बिहार सरकार ऑपरेशन सुन्दर में शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी और बीजेपी 23 मई तक 'ऑपरेशन सिंदूर' की उपलब्धियां बताने के लिए तिरंगा यात्रा निकालेगी.