scorecardresearch

TOP 25 News: गणपति के श्रृंगार में 50, 100, 200 और 500 रुपए के नोटों का किया गया इस्तेमाल, देखें बड़ी खबरें

देशभर में गणेशोत्सव का आठवां दिन पूरे विधि-विधान के साथ मनाया गया. मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा और अब तक कई लाख लोगों ने बाप्पा के दर्शन किए. उदयपुर में गणेश उत्सव की रौनक दिखी, जहां उदयपुरचा राजा का खास श्रृंगार 1 करोड़ 51 लाख नोटों से किया गया. इस श्रृंगार में 5000, 200 और 500 रुपये के नोटों का इस्तेमाल हुआ, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए. मन्नतों को पूरा करने वाले लालबागचा राजा के दरबार में अनंत अंबानी भी पहुंचे. देखें बड़ी खबरें.