बादल फटने से कुल्लू मनाली NH 3 बाधित हो गया. व्यास नदी का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. भारी बारिश के बाद कुल्लू की व्यास व पार्वती नदी उफान पर है. आसपास के इलाकों को अलर्ट किया गया है. कुल्लू में भारी बारिश के दौरान बादल फट गया. मलाणा वन और मलाणा टू पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. देखें खबरें.
Kullu Manali NH 3 got disrupted due to a cloudburst. A cloudburst occurred during heavy rains in Kullu. Malana One and Malana Two power projects have suffered heavy damage. Watch the news.