चक्रवाती तूफान मिचौंग आज आंध्र प्रदेश से टकराएगा. तूफान के आने पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं चलेंगी. चेन्नई में साइक्लोन मिचौंग के चलते भयावह तस्वीरें दिख रही हैं. नदी की तरह सड़कों पर पानी बह रहा है. सड़कों पर खड़ी बसें पानी में डूबी नजर आईं. भारी बारिश के चलते चेन्नई में नदी नाले उफान पर हैं. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. भारी बारिश के चलते रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया. लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं. देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.
Cyclonic Michong will hit Andhra Pradesh today. When the storm arrives, winds will blow at 110 kilometers per hour. Watch the Video to know more.